फर्रुखाबाद। जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। क्षेत्र में की जा रही सघन चेकिंग के दौरान ग्राम पितौरा से नरसिंहपुर जाने वाले मार्ग पर बदमाशों से पुलिस की आमने-सामने मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मैनपुरी जनपद के करहल कस्बे का रहने वाला शातिर अपराधी सिकंदर गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। गंभीर रूप से घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में चारों तरफ दबिश दे रही है।एएसपी डॉ संजय सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम नियमित चेकिंग अभियान के तहत पितौरा नरसिंहपुर मार्ग पर मौजूद थी। उसी समय बाइक सवार दो युवक तेजी से आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी से पुलिस बल ने भी तत्काल जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश सिकंदर के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा।पुलिस की गिरफ्त में आए सिकंदर का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और खतरनाक है। एएसपी ने बताया कि सिकंदर पर विभिन्न थानों में करीब डेढ़ दर्जन संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पूर्व में चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने जैसी वारदातों में जेल जा चुका है। हाल ही में उसने कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में पचास हजार रुपये की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।मुठभेड़ के बाद मौके से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, छह हजार रुपये नकद, एक तमंचा, कई जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं। फरार हुए उसके साथी की पहचान करने और उसे दबोचने के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन कांबिंग अभियान छेड़ दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी हालत में बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा।