फर्रुखाबादl थाना जहानगंज पुलिस ने बीती रात काली नदी के पास हुई मुठभेड़ में एक अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।पुलिस के अनुसार, बीती रात करीब 2 बजे काली नदी के किनारे संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग चल रही थी। उसी दौरान एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अपराधी घायल हो गया।घायल अपराधी की पहचान अमजद खान उर्फ अजमत पुत्र जोहरी खान निवासी उस्मानपुर थाना विशुनगढ़ जनपद कन्नौज के रूप में हुई। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, दो खोखे और चोरी की हीरो सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। उसे उपचार के लिए तत्काल सीएचसी कमालगंज भेजा गया।पुलिस ने बताया कि अमजद पर चोरी, लूट और डकैती के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सजय कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में यह बड़ी सफलता मिली है।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजेश राय, मुख्य आरक्षी मयंकदीप और आरक्षी निरंकार शामिल रहे। आम जनमानस ने विशेष रूप से थानाध्यक्ष राजेश राय और उनकी टीम की बहादुरी व सतर्कता की सराहना की।