– कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए नई तैनातियां, विभाग में बढ़ी सक्रियता
– मदन मोहन चतुर्वेदी बनाये गए कायमगंज कोतवाल
फर्रुखाबाद। जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बीती रात व्यापक स्तर पर तबादले करते हुए कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। आदेश जारी होते ही नई तैनातियां प्रभावी हो गईं।
एसपी के आदेश के अनुसार
मदन मोहन चतुर्वेदी को कोतवाली कायमगंज का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक मुन्ना लाल को जन सूचना सेल से हटाते हुए कोतवाली मोहम्मदाबाद भेजा गया है।
अशोक कुमार सिंह को न्यायालय सुरक्षा से हटाकर प्रभारी जन सूचना सेल की जिम्मेदारी दी गई है।
मंजेश कुमार सिंह को मीडिया सेल से हटाते हुए प्रभारी न्यायालय सुरक्षा बनाया गया है।
फेरबदल की सूची में पुलिस लाइन में तैनात कई उपनिरीक्षकों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं—
अनुज कुमार को पुलिस लाइन से हटाकर कोतवाली मोहम्मदाबाद भेजा गया।
नागेंद्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर सराह चौकी (फतेहगढ़) का प्रभारी बनाया गया।
महिला दरोगा शकीला बानो को पुलिस लाइन से महिला थाना में तैनाती मिली है।
दरोगा राकेश कुमार तिवारी को भी पुलिस लाइन से महिला थाना भेजा गया है।
एसपी आरती सिंह का यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्थानीय पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए इन नई तैनातियों को खासा अहम माना जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इससे थानों में कार्यप्रवाह सुधरेगा और जवाबदेही भी बढ़ेगी।






