फर्रुखाबाद। जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया। इस आदेश के तहत पुलिस लाइन में तैनात कुल 27 उपनिरीक्षकों (दरोगाओं) को विभिन्न थानों, न्यायालय सुरक्षा, जनपदीय सम्मन सेल और रिजर्व पुलिस बल में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस विभाग का मानना है कि इस फेरबदल से थानों में नई ऊर्जा का संचार होगा और कानून-व्यवस्था अधिक चुस्त-दुरुस्त होगी।
इन उपनिरीक्षकों को थानों में भेजा गया है। कई अधिकारियों को अपराध नियंत्रण के लिहाज से महत्वपूर्ण थानों पर तैनाती मिली है तो कुछ को न्यायालय सुरक्षा और सम्मन सेल जैसी जिम्मेदारियों से जोड़ा गया है। पुलिस विभाग का यह कदम आगामी त्यौहारों और कानून व्यवस्था की चुनौतियों को देखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है।जारी सूची के अनुसार
कल्लू प्रसाद यादव को थाना कमालगंज, सुरेश कुमार को थाना अमृतपुर, अब्दुल खालिक को थाना मऊदरवाजा, मुकेश कुमार बाजपेई को थाना फतेहगढ़, राकेश सिंह को थाना शमसाबाद, जयरवीर सिंह को थाना फतेहगढ़, पंकज कुमार यादव को थाना मऊदरवाजा, जगाराम सिंह को थाना नवाबगंज, धर्मेन्द्र सिंह मलिक को थाना मोहम्मदाबाद, बृजेश यादव को थाना जहानगंज, प्रदीप कुमार को थाना जहानगंज, मूलचन्द्र सिंह को थाना कमालगंज, दिनेश कुमार को थाना कम्पिल, योगेन्द्र सिंह को थाना कम्पिल, धनीराम को थाना मेरापुर, तेज सिंह को जोनल रिजर्व पुलिस बल, रामरूप सिंह को थाना कम्पिल, भूपेन्द्र सिंह यादव को न्यायालय सुरक्षा, अशोक कुमार यादव को थाना शमसाबाद, शिवपाल वर्मा को थाना अमृतपुर, सुरेश कुमार को थाना कम्पिल, रघुवीर प्रसाद को जनपदीय सम्मन सेल, महेंद्र सिंह चंदेल को थाना मऊदरवाजा, हरीश कुमार को थाना कम्पिल, सत्यदेव ओझा को थाना राजेपुर, खूबेलाल को थाना अमृतपुर तथा राजेश सिंह राठौर को थाना मेरापुर भेजा गया है।पुलिस विभाग का कहना है कि इस बड़े फेरबदल से थानों में कामकाज की गति तेज होगी और अपराध नियंत्रण पर और बेहतर तरीके से ध्यान दिया जा सकेगा। जिन उपनिरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है, उनसे जनता को कानून-व्यवस्था में सुधार और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।