सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में युवक की संदिग्ध मौत पर परिजनों का फूटा गुस्सा, आरोपियों को छोड़े जाने से भड़के ग्रामीण
लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के एक होटल में युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। प्रदर्शन कर रहे परिजनों पर पुलिस ने लाठीचार्ज (Police lathicharge) कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।
परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई थी कि युवक की मौत दम घुटने से हुई थी, बावजूद इसके पुलिस ने हत्या के आरोपी दोस्तों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इसी से नाराज होकर परिजन व ग्रामीण थाने के गेट पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोगों के सिर फूट गए। घटना के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर ही तोड़फोड़ व हमला करने का उल्टा मुकदमा दर्ज कर लिया। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर भारी आक्रोश है।


