नई दिल्ली| दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण धमाके के बाद सामने आए संदिग्ध उमर मोहम्मद को लेकर उसका परिवार सामने आया है। उमर की बहन मुजम्मिला अख्तर ने बताया कि पुलिस ने उनके पति, सास और देवर को हिरासत में लिया है, जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उमर की मां, भाई और जीजा को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।मुजम्मिला अख्तर ने कहा, “हमने आखिरी बार उमर से तीन दिन पहले शुक्रवार को बात की थी। जब दिल्ली ब्लास्ट में उसका नाम सुना तो हम सब चौंक गए। वह पिछले दो सालों से फरीदाबाद में रह रहा था और क्रिकेट का बहुत शौकीन था। वह शांत स्वभाव का था और उसके बहुत कम दोस्त थे। हमें यकीन नहीं होता कि वह ऐसा कुछ कर सकता है।”
परिवार के अनुसार उमर सामान्य जीवन जीने वाला युवक था और किसी भी आपराधिक गतिविधि से उसका कोई लेना-देना नहीं था। फिलहाल पुलिस ने परिवार के कई सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है।





