तकनीकी सहायता से खोज निकाला घर, ग्रामीणों ने की पुलिस की सराहना
फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज (Police Station Kamalganj) क्षेत्र के ग्राम गौसपुर (Village Gauspur) में घूम रही एक बौद्धिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस ने अथक प्रयासों के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। नौशाद पुत्र शमसाद की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम ने महिला को थाने लाकर पूछताछ की। महिला ने अपना नाम और पता ग्राम रायगोपालपुर, थाना चौबेपुर, कानपुर नगर बताया।
सी-प्लान ऐप की सहायता से ग्राम प्रधान का नंबर निकालकर जानकारी की गई। पुष्टि होने पर महिला के पति और देवरानी को बुलाया गया। पहचान के बाद महिला को उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, उपनिरीक्षक नीरज त्यागी, कांस्टेबल चंचल व हे.का. विवेक कुमार शामिल रहे। आमजन ने पुलिस की सराहना की।