कमालगंज, फर्रुखाबाद: जिले में मारपीट के दो अलग घटनाक्रम सामने आए हैं, जिनमें एक मामले में युवकों के बीच विवाद और दूसरे में घरेलू हिंसा (domestic disputes) शामिल है। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले मामले में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के याकूतगंज निवासी सूरज ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके और उसके दोस्तों की बाइक रोक कर मारपीट की गई। सूरज ने बताया कि सोमवार को उसके मित्र सौरभ व अभिषेक के साथ वह बसाह नगला गांव एक लड़की से मिलने गया था। वहां लड़की नहीं मिलने पर वे श्रृंगीरामपुर की ओर जाने लगे, तभी रास्ते में सूरज, विशाल, रिषि और रजनेश ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि आरोपियों ने गालियां देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। इस दौरान सूरज के साथी बाइक लेकर भाग गए और सूरज को चोटें आई। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
दूसरे मामले में कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव नई बस्ती की रुही फातिमा ने पति अकरम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम लगभग 7:30 बजे पति ने तलाक की मांग की। जब रुही ने तलाक देने से इनकार किया, तो पति ने गालियां दीं और बेल्ट से मारपीट की। मारपीट में रुही के शरीर में चोटें आईं और पति ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दोनों घटनाओं ने कमालगंज क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसे मामलों पर रोक लगाई जा सके और पीड़ितों को न्याय मिले।


