31.8 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

सफाई कर्मी के पुत्र की खोजबीन में जुटी पुलिस, सीसीटीवी से लेकर अन्य भी पहलुओं पर जांच

Must read

– अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर, घटनास्थल का किया निरीक्षण

– शांति व्यवस्था व हाईवे जाम थाने में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले संगठन के पदाधिकारी पर कारवाई के निर्देश

अमृतपुर फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र के जमापुर निवासी दुकानदार और गौरक्षक रितेश पाल पिछले 5 दिनों से लापता हैं।

जिसकी बाइक तीसराम की मड़ैया में स्थित पुलिया के पास बाढ़ के पानी में मिली थी। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। जिसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह और थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पूछताछ को लेकर आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जिन युवकों पर शक की सुई घूम रही थी उनको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीमें लगातार युवक की तलाश में जुटी हैं।

शुक्रवार को राजेपुर थाने में ग्रामीणों ने शिव शक्ति अखाड़े के सेनापति के साथ मिलकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जिसमें थाना पुलिस मुर्दाबाद पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए थे तथा उसके पहले कई एक संगठनों के द्वारा मिलकर इटावा बरेली हाईवे को जाम कर दिया था। एएसपी ने उस मामले पर कहा कि कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। और उन्होंने कहा कि गायब हुए युवक की खोज में कोई कोताही नहीं की जा रही है। लगातार कई टीमें जांच पड़ताल कर रही हैं।

वही जमापुर के ग्रामीण और महिलाएं दो ट्रैक्टरों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने के लिए निकले। पुलिस कर्मी उन्हें समझाते दिखे। पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए खुलासे को लेकर को लेकर करन पुत्र स्वर्गीय राजू निवासी बहादुरपुर को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ जारी है।

एएसपी डॉ. संजय सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी गंभीरता से हर पहलू की जांच कर रही है। जिन लोगों पर परिजनों ने आरोप लगाया है, उनको भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article