रामपुर। जिले के थाना सेफनी क्षेत्र में बुधवार देर रात गोकशी के आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, तीन अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सेफनी क्षेत्र के जंगल में गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर घेराबंदी की। जैसे ही बदमाशों को पुलिस की मौजूदगी का अहसास हुआ, उन्होंने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। बाकी तीन बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटनास्थल से पुलिस को गोकशी में प्रयुक्त उपकरणों के साथ-साथ एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि फरार बदमाशों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा— “गोकशी की सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके में छापा मारा। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ, जबकि तीन भाग निकले। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फरार बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
गिरफ्तार बदमाश पर पहले से गोकशी और अन्य आपराधिक मामलों में केस दर्ज हैं। फरार आरोपियों की भी क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस की सक्रियता से एक और गोकशी की वारदात नाकाम हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।