27 C
Lucknow
Tuesday, November 11, 2025

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार का हुआ ट्रांसफर, SIT पुनर्गठित

Must read

नई जिम्मेदारी संभालेंगे डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में MD, CEO का पद

कानपुर: शहर के Police commissioner आईपीएस Akhil Kumar को तत्काल प्रभाव से रिलीव करने का आदेश जारी कर दिया गया है। केंद्र सरकार के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में हुए अखिलेश दुबे केस में की गई कार्रवाई के बाद यह बदलाव तेज चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, अखिल कुमार का ट्रांसफर कर उन्हें डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश मिलने के बाद वे जल्द ही नई तैनाती संभालेंगे।

इस बीच, दुबे सिंडिकेट की जांच प्रक्रिया को और पारदर्शी एवं तेज बनाने के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) का पुनर्गठन किया गया है। नई SIT की कमान IPS सत्यजीत गुप्ता को सौंपी गई है। टीम में ADCP और 7 ACP सहित कुल आठ अधिकारी शामिल किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि SIT को निर्देश दिया गया है कि वह जांच में गति लाए और निष्पक्षता के साथ पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने लाए। माना जा रहा है कि इस कदम से कानपुर पुलिसिंग में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैँ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article