30 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

पुलिस ने पकड़ी 36 बोरी सरकारी राशन से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली

Must read

नवाबगंज (गोण्डा): थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी अंतर्गत कोल्हमपुर इमाम में सोमवार को पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली (tractor trolley) पर लदे 36 बोरी सरकारी खाद्यान्न को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह सरकारी अनाज (government ration) पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय लाभार्थियों को वितरित किया जाने वाला राशन है। फिलहाल पूर्ति निरीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं।

कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शिव कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने सरकारी राशन की काला की शिकायत की थी। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली की कोल्हमपुर बाजार से ट्रैक्टर-ट्राली पर लदा सरकारी खाद्यान्न बिक्री के लिए जा रहा है। सूचना मिलने पर तत्काल चौकी पुलिस सरकारी राशन से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ कर कोल्हमपुर चौकी पर ले आई। चौकी प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली है कि सरकारी राशन से लदी ट्रैक्टर-ट्राली नरायनपुर गांव के कोटेदार हनुमान गौड की है। जिसकी सूचना एसडीएम तरबगंज विश्वामित्र सिंह को देने के बाद सरकारी खाद्यान्न लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पूर्ति निरीक्षक महेश कुमार के सुपुर्द कर दी गई है।

पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली पर 36 बोरी सरकारी खाद्यान्न लदा हुआ था। जिसमें 28 बोरी चावल और 08 बोरी गेंहू शामिल है। कोटेदार हनुमान गौड का स्टाक शून्य है और नई उठान भी नहीं हुई है ऐसे में ये राशन कहां से आया इसकी जांच की जा रही है। बताते चलें की बीते साल भी कोटेदार हनुमान गौड की सरकारी राशन से लदी दो पिकप पकड़ी गई थी लेकिन सेटिंग-गेटिंग के खेल में माहिर होने के कारण वह बच गया था। अब देखना है कि पूर्ति निरीक्षक की जांच गरीबों के हक के राशन की कालाबाजारी के मामले को कारवाई के किस मुकाम तक ले जा पायेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article