हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह (Theft Gang) का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 09 चोरी की मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी और 02 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त एनसीआर और अन्य जिलों से वाहन चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेचते थे और इस तरह अवैध रूप से आर्थिक लाभ कमाते थे। अब तक वाहन चोरी से जुड़े करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज होने की पुष्टि हुई है।
एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।