28 जनवरी 2026
फर्रुखाबाद
मो० अमान खान
फर्रुखाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कायमगंज में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडा फोड किया है।
पुलिस ने मौके से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों को भी बरामद किया है।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में की प्रेस वार्ता।
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली कायमगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी।कि कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव कलाखेल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन है तभी वहां के निवासी तारिक खान,मुख्तियार खान व असद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 देशी नाजायज राइफल 315 बोर,1 देशी नाजायज बन्दूक 12 बोर,3 देशी नाजायज तमंचा 315 बोर,1 देशी नाजायज पिस्टल 32 बोर,4 देशी नाजायज तमंचा 12 बोर,70 देशी नाजायज कारतूस पुनः भरे हुए 12 बोर,20 देशी जिंदा कारतूस नाजायज 315 बोर,4 ज़िन्दा कारतूस नाजायज 32 बोर
अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण 02 नाल दोमुंही 12 बोर,सफेद रंग की 02 नाल,01 नाल 12 बोर,एक नाल 12 बोर काले रंग की,01 बड़ा हथौड़ा व 01 छोटी हथौड़ी,01 क्लम्प, 01 ड्रिल मशीन,01 रेती मशीन व 2 रेती,04 पेचकस(छोटे बड़े)01 आरी,01 कटर प्लास,01 छोटा प्लास,02 किलो बाट,06 स्प्रिंग,03 रेगमाल के टुकड़े,03 छोटे लोहे के पाइप,01 लकड़ी की चाप,1 लकड़ी की बट,01 गैस सलेंडर 05 लीटर,01 बेल्डिंग पाइप,02 लोहे के पत्ती,02 शीशी जिसमें बंदूक का तेल भरा है,02 रिंच,02 जली हुई मोमबत्ती व 04 सही मोमबत्ती व 01 माचिस की डिब्बी आदि उपकरण बरामद किए गए है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी असद के खिलाफ पहले से मारपीट का मुकदमा दर्ज है।
पुलिस फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही ही।


