फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया (Ramnagariya Mela) क्षेत्र में बुधवार को पुलिस की कथित दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। मेले में नमकीन की ठेली लगाए एक दुकानदार के साथ एक पुलिस कर्मी ने बेरहमी से मारपीट कर दी, जिससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिना वर्दी के मेले में घूम रहे एक पुलिस कर्मी ने ठेली दुकानदार के साथ पहले कहासुनी की और फिर अचानक मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट के दौरान पुलिस कर्मी ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं।
हाथ-पैर में गंभीर चोटें
पिटाई के कारण दुकानदार के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को तत्काल मेला रामनगरिया के अस्थायी अस्पताल में पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया।
घायल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया।
दुकानदारों व श्रद्धालुओं में आक्रोश
घटना के बाद मेले में मौजूद दुकानदारों और श्रद्धालुओं में भारी रोष व्याप्त है। लोग पुलिस कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मामला मेला रामनगरिया क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ


