फर्रुखाबाद: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) एवं रक्षाबंधन के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सपा के निर्देशन में पुलिस (Police) ने चौकसी बढ़ा दी है। इसी के चलते शहर में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने देर रात नगर का भ्रमण करके जायजा लिया। कादरी गेट थाने के कार्यवाहक इंचार्ज चंद्रिका प्रसाद ने बस अड्डे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध व्यक्तियों व यात्रियों की चेकिंग की तथा उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
बताते चलें कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार होगा। वही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस आने वाला है ऐसी स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का का काम किया जा रहा है। सपा के निर्देशन में सारे जिले में इस प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते नगर में प्रमुख तरंगों का चौराहों पर सघन चेकिंग की जा रही है यह चेकिंग रात और दिन दोनों में ही की जाती है।
गत देर रात्रि को सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने अपने हमराहियों के साथ नगर का भ्रमण किया व सुरक्षा व्यवस्था को परखा ।जिन स्थानों खामी दिखी वहां सुधार केनिर्देश दिए और सुरक्षा को और भी कड़ा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों पर किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद बनी हुई है।