हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) में यूपी पुलिस की गुंडई का मामला सामने आया है। यह के राठ कोतवाली क्षेत्र के औता गांव में एक दरोगा और सिपाही ने गोलगप्पे वाले (vendor) की पिटाई इसलिए करदी क्योंकि उसने पुलिसवालों से पैसा मांग लिया था। जो पुलिस वालों को नागवार गुजरी और फिर उसे सड़क पर घसीटकर जमकर पीटा। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
जानकारी के मुताबिक, राठ कोतवाली क्षेत्र के औता गांव के रहने वाला शिवा नाम का शख्स गोलगप्पे का ठेला लगाता है। ठेले से उसी का घर-परिवार चलता है। शिवम के ठेले पर दरोगा शिवम दत्त और सिपाही अमित भी गोलगप्पे खाने के लिए पहुंचे और खाकर के बाद जाने लगे। इस दौरान शिवा ने पुलिस वालों से जब10 रुपए मांग लिए तो बस दोनों शिवा पर भड़क उठे और बीच सड़क पर खींचकर पिटाई कर दी। इस घटना में शिवा के चेहरे और कानों में चोट आई है।
पीड़ित शिवा ने इस मामले की शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है। मारपीट की जानकारी लगते ही एसपी ने सीओ को जांच करने के आदेश दिए हैं। सीओ ने जांच में दरोगा और सिपाही को महज 10 रुपये देने के लिए दुकानदार को पीटने का दोषी पाए जाने पर दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।