8 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

यातायात माह के तहत पुलिस का जागरूकता अभियान तेज, सुरक्षा नियमों के पालन पर दिया जा रहा जोर

Must read

फर्रुखाबाद: यातायात माह (Traffic Month) के अंतर्गत जिलेभर में यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस व प्रशासन द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों और बाजारों में लगातार चेकिंग और जागरूकता कार्यक्रम (awareness campaign) आयोजित किए जा रहे हैं।

अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा दोपहिया वाहनों पर हेलमेट चेकिंग तथा चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही वाहन चालकों को गति नियंत्रित रखने, वाहनों की फिटनेस, और सड़क सुरक्षा के बुनियादी नियमों के पालन के लिए समझाया जा रहा है।

यातायात प्रभारी के निर्देशन में चल रहे इस जागरूकता अभियान में पुलिस टीम द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि इन सावधानियों का पालन करने से न सिर्फ सड़क पर अव्यवस्था कम होती है बल्कि यात्रा करने वाले स्वयं भी सुरक्षित रहते हैं। पुलिस का मानना है कि नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

अभियान के दौरान वाहन स्वामियों को पंपलेट बांटकर, माइक से घोषणा कर तथा मौके पर समझाकर ट्रैफिक नियमों का महत्व बताया जा रहा है। प्रशासन ने अपील की है कि हर नागरिक को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि जिले में सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article