– दो बदमाश गोली लगने से घायल
नवाबगंज, फर्रुखाबाद। थाना पुलिस टीम ने सोमवार को करनपुर-जसमई मार्ग पर सुमनलता डिग्री कॉलेज के पास हुई मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में असलहे और कारतूस बरामद किए हैं।
थाना पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान महाराज सिंह उर्फ पप्पू (52 वर्ष) निवासी स्योना थाना भोगांव जनपद मैनपुरी, भारत सिंह (51 वर्ष) निवासी अगोनापुर थाना अलीगंज जनपद एटा, तथा केशराम पाल उर्फ पुत्तन (32 वर्ष) निवासी न्यामतपुर खेड़ा थाना मऊदरवाजा के रूप में हुई है।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में महाराज सिंह उर्फ पप्पू के बाएं पैर और भारत सिंह के दाहिने पैर में गोली लगी। दोनों घायलों को उपचार हेतु सीएचसी नवाबगंज भेजा गया, जहां से उन्हें लोहिया अस्पताल फतेहगढ़ रेफर किया गया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने 23 सितंबर 2025 को अपने साथियों के साथ ग्राम न्यामतपुर के ऑटो चालक पुष्पेंद्र को गोली मारी थी। बदमाशों ने बताया कि वे आज अपने “बचे हुए पैसे लेने” आए थे, तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया। घिरने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में तीनों को पकड़ा गया।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने निम्न वस्तुएं बरामद कीं जिसमें दो तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मिस कारतूस, एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस शामिल है