पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, डीसीपी साउथ बोले‘कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’

0
28

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके से असलहा, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
डीसीपी दक्षिणी (DCP South) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया। तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक बदमाश घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि फरार साथी की तलाश में पुलिस ने क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग अभियान शुरू किया है।
डीसीपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लखनऊ पुलिस अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अपराध और अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा।”
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि, पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है। सूत्रों के अनुसार, घायल बदमाश का नाम सामने आया है और उसके खिलाफ पहले से भी कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी थानों को रात की गश्त बढ़ाने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। डीसीपी ने कहा कि “हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है, और लखनऊ को अपराध मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है बंथरा मुठभेड़ एक बार फिर इस बात का सबूत है कि राजधानी पुलिस हर स्तर पर सक्रिय है और किसी भी आपराधिक चुनौती को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here