फर्रुखाबाद/जहानगंज: थाना क्षेत्र के करीमगंज और नसरतपुर गांव शुक्रवार को अचानक सुर्खियों में आ गए, जब अलग-अलग स्थानों पर “आई लव मोहम्मद” (I love Mohammed) लिखने और झंडा लगाने की घटनाओं ने माहौल को संवेदनशील बना दिया। Police ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत (arrested) में लिया और स्थिति को सामान्य कर दिया।
करीमगंज गांव में शुक्रवार सुबह एक पोल्ट्री फार्म की दीवार पर बड़े अक्षरों में “आई लव मोहम्मद” लिखा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जुमे की नमाज से पहले ही सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो विवाद न बढ़े, इसके लिए तुरंत शब्दों पर सफेद रंग से पुताई कर दी गई। जांच में पता चला कि यह पेंटिंग गांव के ही पेंटर आसिफ ने बनाई थी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।
मोबाइल टावर पर लगा झंडा
करीमगंज प्रकरण के कुछ ही देर बाद नसरतपुर गांव में भी मामला सामने आया। यहां शरारती तत्वों ने मोबाइल टावर पर “आई लव मोहम्मद” लिखा हुआ झंडा लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और झंडा उतरवाकर स्थिति नियंत्रण में की। जांच में इस घटना के पीछे गांव के तौहीद आलम और मोहम्मद कैफ का हाथ सामने आया। दोनों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई की।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शांति
इन घटनाओं से कुछ समय के लिए ग्रामीणों में तनाव का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस की तत्परता और सक्रियता से स्थिति सामान्य हो गई। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।
थानाध्यक्ष राजेश राय ने कहा— “गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। किसी भी तरह का सांप्रदायिक तनाव न पनपे, इसके लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और निगरानी रख रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”