मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई, आरोपित जेल भेजा गया
कंपिल: थाना पुलिस ने बुधवार शाम को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक युवक को तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार (arrested) कर लिया। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में अपना नाम बृजकिशोर निवासी जेंदपूरा बताया। पुलिस (Police) ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि अभियान के दौरान असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।