गोला गोकर्णनाथ-खीरी: पुलिस अधीक्षक (superintendent of police) के आदेश अनुसार जनपद में अपराध रोकथाम हेतू चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत गोला पुलिस द्वारा बीते दिवस एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार (arrested) किया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह मैं जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मदी रोड सिकंदराबाद तिराहा से वांछित अभियुक्त राज बाबू गौतम पुत्र छेदा लाल 19 वर्ष निवासी भारत भूषण कॉलोनी गोला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर धारा 137(2)/87 बीएनएस वांछित था। उसके विरुद्ध नयमानुसार विधिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजन कुमार कांस्टेबल अरुण पाल महिला कांस्टेबल आरती राघव शामिल थे।