29.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े मोहम्मद कटारिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आतंकियों की मदद करने का आरोप

Must read

श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले में पांच महीने बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। श्रीनगर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुलगाम निवासी शिक्षक यूसुफ उर्फ मोहम्मद कटारिया (Mohammad Kataria) को गिरफ्तार (arrested) किया, उस पर आतंकियों की मदद करने का आरोप है। सुरक्षाबलों ने उसे दो दिन पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, बुधवार को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

खबरों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में श्रीनगर के बाहरी इलाके दाचीगाम के जंगल में ऑपरेशन महादेव के दौरान मारे गए आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 28 जुलाई को चलाए गए ऑपरेशन महादेव में पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

पुलिस सूत्रों ने आरोपी की पहचान कुलगाम निवासी मोहम्मद यूसुफ कटारी के रूप में की, जिसकी भूमिका दाचीगाम ऑपरेशन की जाँच के दौरान सामने आई। सूत्रों ने बताया, गहन जाँच और निरंतर अनुवर्ती कार्रवाई के दौरान, यह पाया गया कि कटारी ने ऑपरेशन महादेव के दौरान मारे गए आतंकवादियों को जानबूझकर रसद सहायता प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जाँच की जा रही है और जाँच आगे बढ़ने पर और गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article