अमृतपुर/फर्रुखाबाद: बीते दिनों थाना राजेपुर क्षेत्र के बिरसिंहपुर (Birsinghpur) में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों ने बिजली पोल से बांधकर मारपीट की। जो की निंदनीय है तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है जो मानवाधिकार का हनन है। जिसके चलते पुलिस के द्वारा कुछ लोगों पर एनसीआर दर्ज की गई।
हालांकि सवाल जब उठने लगे जब मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 के ही सिपाहियों के द्वारा सरेआम मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के साथ मारपीट की गई सवाल जब खड़ा होता है कि बिना जांच पड़ताल के युवक को पोल से बंधे होने पर पुलिस के द्वारा सरेआम लाठी से पीटा गया जिसके ऊपर क्या कोई धारा नहीं बनती जिसके कारण अब ग्रामीणों में रोश फैल रहा है।
कुछ ग्रामीणों ने बताया है कि हमारे ऊपर एनसीआर और जो पुलिस ने मानसिक रूप से विकसित युवक के साथ सारे या मारपीट की उन पर कोई कार्रवाई नहीं। हालांकि पूरा क्षेत्र चोरी जैसी घटनाओं से परेशान है गांव में चोरों के डर फैला हुआ है हालांकि पुलिस के द्वारा सभी को सचेत व सावधान व भ्रामक सूचनाओं से बचने की जानकारी दी जा रही है हालांकि यूथ इंडिया दैनिक समाचार पत्र इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता