फर्रुखाबाद: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) (15 अगस्त) और Rakshabandhan (9 अगस्त) जैसे प्रमुख पर्वों को देखते हुए जिले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क मोड (Police alert) में आ गया है और सपा के निर्देशन में शहर में चप्पे-चप्पे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने सोमवार देर रात नगर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और चेकिंग पॉइंट्स की समीक्षा की।
शहर के प्रमुख चौराहों, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। कादरी गेट थाना क्षेत्र में कार्यवाहक थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। बस अड्डे पर संदिग्ध व्यक्तियों और यात्रियों की तलाशी ली गई। इस दौरान यात्रियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
सीओ सिटी ने कहा कि “आगामी त्योहारों पर किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है और पेट्रोलिंग को भी बढ़ाया गया है।”
सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने रातभर नगर के विभिन्न क्षेत्रों — लाल दरवाज़ा, फतेहगढ़ रोड, रेलवे स्टेशन और चौक बाजार — का गश्त कर सुरक्षा इंतज़ामों की पड़ताल की। जिन स्थानों पर खामियाँ पाई गईं, वहां संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हर नागरिक की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है और इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस द्वारा जारी सूचना में यह भी बताया गया कि त्योहारों के मद्देनज़र जिले में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी की जा रही है। पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।