– नेशनल हाईवे 58 और 334 पर भारी वाहनों की नो एंट्री, बाइक चालकों को भी दिशा-निर्देश
मुज़फ्फरनगर: कांवड़ यात्रा Kanwar Yatra 2025 के दौरान शिवभक्तों की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन चार्ट (route diversion chart) जारी कर दिया है। इस संबंध में नेशनल हाईवे-58 (मेरठ-हरिद्वार मार्ग) और एनएच-334 (बागपत-रुड़की मार्ग) पर विशेष यातायात प्रतिबंध लागू किए गए है।
प्रशासन ने 10 जुलाई की रात से लेकर 23 जुलाई 2025 तक भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह रोक आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छोड़कर सभी ट्रकों, कंटेनरों, ट्रेलरों आदि पर लागू होगी।
14 जुलाई से एक तरफा व्यवस्था:
यात्रा के प्रमुख दिनों में 14 जुलाई से एनएच-58 पर हल्के वाहनों के लिए वन-वे (एक तरफा) यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। इसका उद्देश्य शिवभक्तों को पैदल मार्ग पर निर्बाध यात्रा सुनिश्चित कराना है। 16 जुलाई से स्थिति और अधिक सख्त कर दी जाएगी। इस दिन से हाईवे पर केवल बाइक सवारों को ही चलने की अनुमति दी जाएगी। अन्य सभी चारपहिया एवं भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
पुलिस और प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे जारी निर्देशों का पालन करें और कांवड़ यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को पहले से अनुमति लेने की सलाह दी गई है। कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस बल, होमगार्ड, ट्रैफिक कर्मी और मेडिकल टीमों को संवेदनशील स्थलों पर तैनात किया जाएगा। साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो।