– अपर पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त, दिए सुरक्षा व्यवस्था के दिशा-निर्देश
कमालगंज (फर्रुखाबाद): आगामी मोहर्रम (Moharram) पर्व को लेकर कमालगंज थाना (PS Kamalganj) क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने मंगलवार को कस्बे में पैदल गश्त की। उन्होंने थाने से लेकर रेलवे तिराहे तक पुलिस बल के साथ भ्रमण कर दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पैदल गश्त के दौरान एएसपी ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि मोहर्रम के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूसों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए रास्ते पूरी तरह साफ और अवरोध मुक्त रहने चाहिए। उन्होंने साफ किया कि सावन मास में मीट की सभी दुकानों को बंद रखना अनिवार्य है, यह राज्य सरकार का निर्देश है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने मोहर्रम कमेटियों को भी निर्देशित किया कि ताजिया जुलूस समय से निकाला जाए, किसी भी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन न किया जाए, और ताजियों की ऊंचाई 10 फीट से अधिक न हो। साथ ही डीजे की ध्वनि निर्धारित मानकों के भीतर रखी जाए। रेलवे तिराहे पर लगने वाले टेंपो स्टैंड पर भीड़ और जाम की स्थिति न बने, इसके लिए आवश्यक पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अवैध ठेलियों और दुकानों को पीछे करने की कार्रवाई की गई ताकि फुटपाथ खाली रह सके।
उन्होंने यह भी कहा कि ताजिया जुलूस के दौरान बिजली विभाग की टीम जुलूस के साथ चले, जिससे बिजली से जुड़ी कोई दुर्घटना न हो। इस दौरान थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। पुलिस की इस सक्रियता से कस्बे के लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बना है और त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की तैयारी जोरों पर है।