पुलिस अधीक्षक ने विशेष चेकिंग अभियान का किया निरीक्षण

0
27

फर्रुखाबाद। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के नेतृत्व में सोमबार देर शाम से लेकर रात तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्वयं संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, होटल-ढाबों, एटीएम, बैंक पिकेट, पेट्रोल पंप और बॉर्डर चेकिंग प्वॉइंट्स का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा उन्हें सतर्क रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस बल से कहा कि हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाए और लोगों में यह संदेश जाए कि पुलिस हर समय सक्रिय और सतर्क है।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय, फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह, महिला थाना अध्यक्ष रक्षा सिंह समेत अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक ने एटीएम और बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए, वहीं बॉर्डर चेकिंग प्वॉइंट पर गहन जांच कराई।अभियान का उद्देश्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम करना, संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण रखना और जिले के नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस हर स्तर पर तत्पर रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here