आवास विकास क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर पैदल गश्त
फर्रुखाबाद: नगर क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण (illegal encroachment) को लेकर पुलिस (Police) प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। कादरीगेट थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में मंगलवार को अवैध कब्जे हटाने के लिए अभियान चलाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने खुद मौके पर पहुंचकर पैदल गश्त की और फुटपाथों पर कब्जा जमाए दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका और पुलिस मिलकर स्थाई समाधान की ओर बढ़ रहे हैं।
एएसपी ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण सिर्फ यातायात बाधित नहीं करता, बल्कि हादसों की वजह भी बनता है। उन्होंने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की कि वे स्वयं अतिक्रमण न करें ताकि प्रशासन को कड़ी कार्रवाई न करनी पड़े।