पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़: 25,000 के इनामी बदमाश तोताराम को गोली लगी, अस्पताल में भर्ती

0
61

फर्रुखाबाद। जनपद में गुरुवार रात एक ड्रामेटिक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने ₹25,000 के इनामी कुख्यात गैंगस्टर तोताराम को गोली मारकर घायल कर दिया। मुठभेड़ कंपिल थाना क्षेत्र के सिवारा रोड स्थित भूड़ तिराहा के पास हुई। घायल अवस्था में अपराधी को तुरंत लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एएसपी डॉ. संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात कंपिल थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की एक संयुक्त टीम ने अपराधियों की तलाश में विशेष चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान पुलिस को भूड़ तिराहे के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।
पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करते ही वह संदिग्ध व्यक्ति, जिसकी पहचान बाद में तोताराम के रूप में हुई, फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें तोताराम गोली लगने से घायल हो गया।
डॉ. संजय कुमार के अनुसार, तोताराम एक शातिर अपराधी है और उस पर करीब दो दर्जन संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।
तोताराम फर्रुखाबाद के शादनगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरसा का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस विभाग की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में फर्रुखाबाद में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी और निगरानी अभियान चलाए जा रहे हैं। इस मुठभेड़ को उसी क्रम में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here