लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने लौटाईं खुशियां दिवाली से पहले 350 मोबाइल फोन मालिकों को सौंपे

0
20

चार करोड़ के मोबाइलों की बरामदगी, तकनीकी टीम और सर्विलेंस सेल की बड़ी सफलता

लखनऊ| दिवाली से पहले राजधानी की पुलिस और जीआरपी ने उन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी जिनके मोबाइल फोन चोरी या गुम हो गए थे। लखनऊ पुलिस और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में 350 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए गए जिनकी कुल कीमत लगभग चार करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इस अभियान की कमान डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह और जीआरपी एसपी रोहित मिश्रा ने संभाली। दोनों अधिकारियों ने स्वयं उपस्थित होकर फोन उनके असली मालिकों को सौंपे। इस अवसर पर लोगों के चेहरों पर खुशियां साफ झलक रही थीं — दिवाली से पहले उनकी खुशियां “डबल” हो गईं।
जानकारी के अनुसार, पूर्वी जोन सर्विलेंस सेल ने अकेले 111 मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनकी कीमत करीब 22 लाख रुपये है। बरामदगी में तकनीकी टीम और ट्रैकिंग सिस्टम ने अहम भूमिका निभाई।
चारबाग जीआरपी इंस्पेक्टर की भूमिका भी विशेष रूप से सराही जा रही है, जिन्होंने चोरी और खोए मोबाइलों का नेटवर्क ट्रैक कर उन्हें एकत्र कराया। डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि, “यह हमारे पुलिस कर्मियों और तकनीकी टीम की मेहनत का नतीजा है। हमारा उद्देश्य लोगों का विश्वास कायम रखना और उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here