25.9 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

पीएनबी का सीआरपीएफ के साथ एमओयू

Must read

नई दिल्ली: पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ एक संशोधित समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत बैंक “पीएनबी रक्षक प्लस” योजना के अंतर्गत सीआरपीएफ के सेवारत कर्मियों, पेंशनभोगियों और उनके परिवारों को विस्तारित बैंकिंग सेवाएं और लाभ उपलब्ध कराएगा।

यह संशोधित एमओयू पीएनबी के कार्यपालक निदेशक बिभु प्रसाद महापात्र और सीआरपीएफ के डीआईजी (प्रशासन) डी.एस. नेगी की उपस्थिति में नई दिल्ली में आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक बिनय कुमार गुप्ता और सीआरपीएफ के आईजी (प्रशासन) ज़ाकी अहमद (आईपीएस) ने दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए।

“पीएनबी रक्षक प्लस” योजना के तहत कर्मियों और पेंशनधारकों को बीमा कवरेज, विशेष ऋण सुविधाएं, नामित हेल्प डेस्क और प्राथमिकता सेवाएं दी जाएंगी। इसके अलावा, खाताधारकों के आश्रितों को भी अनेक लाभ प्रदान किए जाएंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article