नई दिल्ली/ लखनऊ: सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक ने बुधवार को नई दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस में देश की पहली स्टार्टअप-केंद्रित शाखा (first startup branch) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर PNB और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) के बीच एक अहम समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए गए।
इस नई शाखा का उद्देश्य स्टार्टअप्स को बैंकिंग सेवाओं के साथ वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना है। एसटीपीआई द्वारा इनक्यूबेटेड, ऑनबोर्डेड या ग्रेजुएटेड स्टार्टअप्स की सूची बैंक के साथ साझा की जाएगी, ताकि उन्हें पीएनबी की विशेष स्टार्टअप योजनाओं का लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में पीएनबी के एमडी और सीईओ अशोक चंद्र और एसटीपीआई के महानिदेशक अरविंद कुमार मौजूद रहे। अशोक चंद्र ने कहा कि यह शाखा स्टार्टअप्स के लिए एक समर्पित वन-स्टॉप समाधान उपलब्ध कराएगी। वहीं अरविंद कुमार ने कहा कि यह सहयोग तकनीकी और वित्तीय दक्षता के समन्वय से स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करेगा।