रोहतास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन के बिहार दौरे के दूसरे और अंतिम दिन रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस रैली में बिहार के लिए केंद्र सरकार की विकास परियोजनाएं गिनाईं, ग्रीन एनर्जी की ओर ले जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), लालू यादव फैमिली पर भी जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जंगलराज वाली सरकार की विदाई हुई, तब बिहार की प्रगति को रफ्तार मिली और प्रदेश आगे बढ़ने लगा। उन्होंने कहा कि जंगलराज का दौर अब इतिहास बन चुका है। विकास के काम पहले भी हो सकते थे। पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन जिनके ऊपर विकास की जिम्मेदारी थी, उन्होंने तो रेलवे में भर्ती के नाम पर लोगों की जमीन लूट ली। गरीबों को लूट लिया।
उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीनें अपने नाम लिखवा लीं और खुद राजा की तरह रहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज सामाजिक न्याय की बात वह लोग कर रहे हैं, जिनके शासन में शौचालय तक नहीं बने। रोजी-रोजगार के लिए गरीबों को बिहार से बाहर जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय बिहार में एनडीए की सरकार में हुआ। हमें डॉक्टर भीमराव आंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण के सपनों का बिहार बनाना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए डबल इंजन सरकार निरंतर प्रयासरत है। आज काराकाट से हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आज मुझे इस पवित्र भूमि पर बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है। करीब 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।
पीएम ने महिलाओं के बड़ी संख्या में आने को बिहार में अपने कार्यक्रमों की सबसे शानदार वाकया बताया और जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया।