32 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से की बातचीत

Must read

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर कदम रखकर नया इतिहास रच दिया है। शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) से बातचीत की। पीएम मोदी ने शुभांशु से बातचीत करते हुए उनका हाल जाना और उनकी तबीयत के बारे में पूछा। इस दौरान दोनों के बीच करीब 18 मिनट तक बातचीत हुई।

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, “पीएम मोदी, आपकी और 140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं यहां ठीक और सुरक्षित हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, यह एक नया अनुभव है…यह यात्रा सिर्फ मेरी नहीं बल्कि पूरे देश की यात्रा है…आपके नेतृत्व में आज का भारत अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई अवसर प्रदान करता है…मैं यहां भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।”

पीएम मोदी ने शुभांशु से पूछा कि अंतरिक्ष की विशालता देखकर आपको सबसे पहला क्या ख्याल आया? उन्होंने जवाब में बताया कि,जब पहली बार हम लोग ऑर्बिट में पहुंचे तो पहला व्यू पृथ्वी का था। तो सबसे पहला ख्याल मन में ये आया कि पृथ्वी पूरी एक दिखती है और कोई बॉर्डर नहीं दिखाई देता है। इसके आगे पीएम मोदी ने कहा, परिक्रमा करना भारत की सदियों पुरानी पंरपरा है, आपको तो पृथ्वी माता की परिक्रमा का सौभाग्य मिला है और अभी आप पृथ्वी के किस भाग के ऊपर से गुजर रहे होंगे।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article