नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर’ (operation sindoor) खत्म होने के दो दिन बाद यानी आज सोमवार रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश को संबोधित किया। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच सीजफायर होने के साथ जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य हमलों को रोकने के आपसी समझौता होने के दो दिनों बाद पीएम मोदी (PM modi) ने आज पहला राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद पर जमकर प्रहार करके भारतीय जवानों का हौसला बढ़ाया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं सबसे पहले भारत की सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से मैं सलाम करता हूँ। ऑपरेशन सिंदूर की प्राप्ति के लिए हमारे वीर सैनिकों ने असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को आज ये पराक्रम समर्पित करता हूं।
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा है। भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता सिखाया है, शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्रबलों को सैल्यूट करता हूं। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ से बढ़े हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है।
पीएम मोदी ने कहा, हमने आतंकियों को मिट्टी मिलाने के लिए सेना को छूट दे दी,हर आतंकी आतंक का हर संगठन जान चुका है हमारी माता बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का हश्र क्या होता है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा। हमारी भारत की सेनाओं ने पाक में आतंकी ठिकानों पर प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था की भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है।
उन्होंने कहा, बहावलपुर,मुरीदके विश्वभर में आतंक फैलाते थे और आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा ,भारत ने आतंकी ठिकाने उजाड़ दिए , सौ आतंकी खत्म किए गए। पाकिस्तान घोर हताशा,निराशा में घिर गया ,उसने दुस्साहस किया , भारत पर हमला करना शुरू किया ,स्कूल ,कॉलेज ,गुरुद्वारे,मंदिरों को निशाना बनाया ,सैन्य ठिकानो को निशाना बनाया, भारत ने उनको जवाब दिया, उनके हमले को हवा में ही नष्ट कर दिया।
भारत ने पाक के सीने पर वार कर दिया, उनके एयरबेस को नुकसान पहुंचा,पहले तीन दिन में पाक ने तबाही देखी। पाक ने गुहार लगाई गई , उसकी ओर से कोई आतंकी गतिविधि, सैन्य कार्रवाई नहीं होगी ,तब हमने फैसला किया हमले रोके जाएँ। हमने जवाबी कार्रवाई स्थगित की है ,हम पाक की गतिविधि पर नज़र रख रहें हैं। भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपनी शर्तों पर जवाब देंगे। भारत कोई न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा। टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकता, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकता,पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता, पाक से बात होगी तो आतंक और POK पर होगी, सेना को पुनः सलाम !!