Lucknow| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर राजधानी लखनऊ में ऐतिहासिक स्तर का रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। कॉल्विन ग्राउंड, लखनऊ में दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार और नौकरियों से जोड़ना है।
इस मेले का आयोजन कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का संयोजन भाजपा नेता नीरज सिंह कर रहे हैं।
आयोजन समिति का दावा है कि इस रोजगार मेले में लगभग 7500 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। सुबह से ही हजारों की संख्या में युवा अपने बायोडाटा और डॉक्यूमेंट्स लेकर मेले में पहुंचे हैं। यहां विभिन्न कंपनियों और संस्थानों के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां इंटरव्यू और चयन की प्रक्रिया जारी है।
आज दोपहर 3:15 बजे कार्यक्रम संयोजक नीरज सिंह स्वयं स्थल पर मौजूद रहेंगे और युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे।
इस तरह के आयोजन से न सिर्फ़ बेरोजगार युवाओं को नया रास्ता मिलेगा बल्कि प्रदेश में कौशल विकास और रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे। यह कार्यक्रम पीएम मोदी के जन्मदिन पर रोजगार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है।