28.2 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

PM मोदी ने राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का किया शुभारंभ

Must read

पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज शुक्रवार सुबह नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया है। जिसका लक्ष्य पूर्वोत्तर क्षेत्र को अवसरों की भूमि के रूप में उजागर करना, वैश्विक और घरेलू निवेश को आकर्षित करना तथा प्रमुख हितधारकों, निवेशकों व पॉलिसी मेकर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर ऊर्जा का पावरहाउस है। पूर्वोत्तर हमारे लिए ‘अष्ट लक्ष्मी’ है।’

राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आज इस कार्यक्रम में मुझे गर्व, अपनापन और भविष्य के प्रति भरोसा महसूस हो रहा है। हम आज यहां निवेश उत्सव मनाने के लिए आए हैं। उद्योग जगत के नेता बड़ी संख्या में यहां आए हैं, जो पूर्वोत्तर के प्रति आपके उत्साह को दर्शाता है।’

उन्होंने कहा, “विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्वी भारत का विकास करना महत्वपूर्ण है; पूर्वोत्तर इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमारे लिए पूर्व केवल एक दिशा नहीं है। हमारे लिए इसका मतलब है सशक्तीकरण, कार्य करना, सुदृढ़ीकरण और परिवर्तन। पूर्वी भारत के लिए हमारी यही नीति है।”

पीएम मोदी ने कहा, ‘पूर्वोत्तर हमारे विविधतापूर्ण राष्ट्र का सबसे विविध हिस्सा है। व्यापार से लेकर परंपरा तक, कपड़ा से लेकर पर्यटन तक, पूर्वोत्तर की विविधता इसकी ताकत है। पूर्वोत्तर का मतलब है जैव-अर्थव्यवस्था, बांस, चाय उत्पादन, पेट्रोलियम, खेल, कौशल, इको-टूरिज्म का उभरता हुआ केंद्र और जैविक उत्पादों की नई दुनिया। पूर्वोत्तर ऊर्जा का पावरहाउस है। पूर्वोत्तर हमारे लिए ‘अष्ट लक्ष्मी’ है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए पूर्व का मतलब सिर्फ एक दिशा नहीं है। हमारे लिए पूर्व का मतलब है सशक्त बनाना, कार्य करना, मजबूत बनाना और बदलाव लाना।’

बता दें कि राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में निवेश प्रोत्साहन के मुख्य फोकस सेक्टर्स में टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी, एग्री-फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, हैंडीक्राफ्ट, हेल्थकेयर, एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, आईटी समर्थित सेवाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर व लॉजिस्टिक्स, एनर्जी और एंटरटेनमेंट व स्पोर्ट्स शामिल हैं। इस समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, मुकेश अंबानी, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी और वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल जैसे उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां हिस्सा लेने पहुंची हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article