30 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

दाहोद में पीएम मोदी ने किया लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन

Must read

दाहोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। सोमवार को पीएम मोदी वडोदरा पहुंचे। यहां उन्होंने रोड-शो किया। इसके बाद वे सीधे दाहोद पहुंचे। जहां उन्होंने लोकोमोटिव मेन्यूफेक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट घरेलू और निर्यात के लिए 9000 HP के इलेक्ट्रिक इंजन तैयार करेगा। इन इंजनों की मदद से भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

दाहोद में बने लोकोमोटिव इंजन 4600 टन के कारगो का वहन कर सकेंगे। पीएम मोदी ने जिस प्लांट का उद्घाटन किया है वहां 10 साल में 1200 इंजन तैयार किए जाएंगे। इन्हें जरूरत के हिसाब से देश में यूज किया जाएगा और अन्य को निर्यात भी किया जाएगा। यहां बने लोकोमोटिव इंजन को आगामी समय में 100 प्रतिशत ‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर बनाया जाएगा।

पीएम मोदी ने लोकोमोटिव मेन्यूफेक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन के बाद पूरे प्लांट का दौरा किया। इसके साथ ही इंजन में बैठकर हर तरह की जानकारी भी ली। इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और गुजरात के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। रेल मंत्री ने पीएम मोदी को बताया किस तरीके से यहां इंजन बनाने का काम किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2022 में पीएम मोदी ने तय किया कि दाहोद में आधुनिक इलेक्ट्रिक इंजन बनाए जाएंगे और 2023 में काम शुरू हुआ। आज एक आधुनिक कारखाना बनकर तैयार है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article