38.4 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशनों का किया उद्घाटन, सीएम योगी ने …

Must read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को राजस्थान को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी (PM Modi) ने बीकानेर से अमृत भारत स्टेशन (Amrit Bharat stations) योजना के तहत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का अनावरण किया। इसके साथी उत्तर प्रदेश के 19 रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प हुआ है। इस कार्यक्रम में लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के इस प्रयास के लिए आभार जताया. सीएम ने कहा कि अमृत स्टेशन योजना गति और गौरव का प्रतीक है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ने के बाद एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इसे ‘गति और गौरव के उत्तम समन्वय का नया प्रतीक’ बताया है और कहा है कि, यूपी के 19 स्टेशनों का कायाकल्प हुआ है। अमृत स्टेशन नये भारत के संकल्प को साकार करने वाले हैं। अमृत भारत स्टेशन न सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति और कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा देने वाले हैं। यह भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यूपी के 19 स्टेशनों का हुआ कायाकल्प

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, बरेली सिटी, बिजनौर, फतेहाबाद, गोला गोकर्णनाथ, गोवर्धन, गोविंदपुरी, हाथरस सिटी, ईदगाह आगरा, इज्जतनगर, करछना, मैलानी, पुखरायां, रामघाट हॉल्ट, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर, सुरेमनपुर, स्वामिनारायण छपिया और उझानी स्टेशनों को इस योजना के तहत नया स्वरूप दिया गया है. इन स्टेशनों का पुनर्विकास यूपी में रेल यात्रियों के लिए सुगम और सुखद अनुभव सुनिश्चित करेगा।

103 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प

आपको बता दें कि देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 स्टेशनों को 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नया अवतार दिया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में सभी स्टेशनों का पुनर्विकास करके दर्शाने और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

स्टेशनों पर ये सुविधाएं मिलेंगी

यूपी के पुनर्विकसित स्टेशनों में आधुनिक सुविधाएं जैसे आधुनिक वेटिंग रूम, एस्केलेटर, लिफ्ट, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, डिजिटल डिस्प्ले, हरित ऊर्जा आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थानीय वास्तुशिल्प की झलक जैसे कई नवाचार किए गए हैं। इससे यात्रियों की सुविधा बढ़ाएंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहन देंगे।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article