नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को दिल्ली में 4,500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए 600 करोड़ रुपये की तीन नई परियोजनाएं शामिल हैं, जिनमें नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज का भवन भी शामिल है। पीएम मोदी ने अशोक विहार में बने 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन करते हुए झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को चाबियां सौंपी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “मैं भी शीशमहल बना सकता था, लेकिन मैंने अपने लिए कभी घर नहीं बनाया। पिछले 10 सालों में चार करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर दिया।”
पीएम मोदी ने अशोक विहार में झुग्गी-झोपड़ी निवासियों के लिए बने स्वाभिमान फ्लैट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को फ्लैट की चाबियां दीं। उन्होंने इसे गरीबों के स्वाभिमान और आत्मसम्मान का प्रतीक बताया। इस परियोजना के तहत प्रत्येक फ्लैट पर करीब 25 लाख रुपये खर्च हुए हैं, जबकि लाभार्थियों को केवल 1.42 लाख रुपये देने होंगे।
लाभार्थियों से भी की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट्स के अंदर जाकर फ्लैट्स को देखा और लाभार्थियों से मुलाकात की। स्वागत संबोधन में एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ये पहल ऐतिहासिक है। उन्होंने गरीबों को स्वाभिमान से जीने का आधार दिया है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इससे पहले कालका जी में भी ऐसी ही पहल की थी। एलजी ने कहा कि अशोक विहार के अलावा दिल्ली के अनेक इलाकों में भी इस योजना का विस्तार किया जा रहा है।
सुगम यातायात का भी विकास
वहीं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ना केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश में गरीबों को स्वाभिमान से जीने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गरीबों के निवास के साथ-साथ यातायात एक बड़ी समस्या है। गरीब वर्ग के कामकाजी लोगों को अपने कार्यस्थल पर आने जाने में सुविधा हो- इसके लिए भी प्रधानमंत्री मोदी प्रयासरत हैं।
इसके अलावा, पीएम मोदी ने द्वारका में सीबीएसई कार्यालय भवन और नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) का उद्घाटन किया। द्वारका में बनी पर्यावरण अनुकूल बिल्डिंग को भारतीय हरित भवन परिषद (IGBC) की प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त हुई है। उन्होंने सरोजिनी नगर में 2,500 से अधिक आवासीय इकाइयों वाले 28 टावरों का भी लोकार्पण किया।