34.1 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

मोदी ने दी बिहार को साढ़े 48 हजार करोड़ रुपए की सौगात

Must read

बिक्रमगंज (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के लोगों को साढ़े 48 हजार करोड़ रुपए से अधिक की सौगातें दी जिनमें रेल, सड़क, गैस आपूर्ति, शिक्षा और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कई परियोजनाएं शामिल है।

श्री मोदी ने राज्य के रोहतास जिले में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का उद्घाटन और कई का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने लोगों के जीवन में भारी बदलाव किया है।
बुनियादी ढांचा मजबूत किया गया है और लोगों को लाभ मिल रहा है। नक्सलवादी गतिविधियों पर काबू पाया गया है। दूर दराज के क्षेत्रों में विकास का लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर काबू पाया गया है और लोगों को लूट से बचाया जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 48 हजार 520 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया।

राज्य में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री ने औरंगाबाद जिले में 29 हजार 930 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना, चरण- द्वितीय (तीन गुणा 800 मेगावाट)
की आधारशिला रखी। इसका उद्देश्य बिहार और पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र में सस्ती बिजली उपलब्ध होगी।

श्री मोदी ने क्षेत्र में सड़क अवसंरचना और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एनएच-119ए के पटना-आरा- सासाराम खंड को चार लेन का बनाने, वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग (एनएच-319बी) और रामनगर-कच्ची दरगाह खंड (एनएच-119डी) को छह लेन का बनाने तथा बक्सर और भरौली के बीच एक नए गंगा पुल के निर्माण सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं से राज्य में निर्बाध हाई-स्पीड कॉरिडोर का निर्माण होगा और साथ ही व्यापार और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने करीब 5,520 करोड़ रुपए लागत वाले एनएच-22 के पटना-गया-डोभी खंड के चार लेन के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया और एनएच-27 पर गोपालगंज टाउन में एलिवेटेड हाईवे के चार लेन के निर्माण और ग्रेड सुधार का भी उद्घाटन किया।

श्री मोदी ने अन्य परियोजनाओं के अलावा 1330 करोड़ रुपए की लागत वाली सोन नगर-मोहम्मद गंज के बीच तीसरी रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित की।जहानाबाद के नवोदय विद्यालय में छात्रावास और कर्मचारी आवास का उद्घाटन भी किया गया।

इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी तथा केंद्रीय मंत्री
जीतन राम माझी , नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, राजीव रंजन सिंह, ललन सिंह तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी कार्यक्रम में शामिल रहे।बिहार विधानसभा का चुनाव इस वर्ष के अंत में प्रस्तावित है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article