11.2 C
Lucknow
Sunday, January 11, 2026

ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले की प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा

Must read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच (Bondi Beach) पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें यहूदी हनुक्का उत्सव के दौरान कम से कम 12 लोग मारे गए और 29 अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने एक पोस्ट में कहा, ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर आज यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन का जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाकर किए गए इस भयावह आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा, भारत की जनता की ओर से, मैं अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद पर भारत के रुख को दोहराते हुए कहा, भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता रखता है और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा, ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान हुए आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने इस घटना को आतंकवादी हमला घोषित किया है, जिसमें एक हमलावर मारा गया और दूसरा गंभीर हालत में है। इस हमले की दुनिया भर के नेताओं ने व्यापक निंदा और एकजुटता व्यक्त की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article