27.2 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

महाकुंभ में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन, संगम में किया स्नान

Must read

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज प्रयागराज का दौरा किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई और गंगा आरती में भाग लिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
प्रधानमंत्री मोदी का विमान सुबह 10:05 बजे प्रयागराज हवाई अड्डे पर उतरा। इसके बाद हेलीकॉप्टर से वे नैनी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पहुंचे, जहां से उन्हें विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत अरैल घाट ले जाया गया। संगम पहुंचने के लिए विशेष रूप से तैयार नाव का उपयोग किया गया।

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक महाकुंभ 2025 के दौरान अब तक 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सरकार द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य तैयारियों का जायजा लेना और संत समाज के साथ संवाद करना था।

इससे पहले, 13 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। इनमें 10 नए फ्लाईओवर, स्थायी घाट, रिवरफ्रंट रोड, पार्किंग स्थल और अन्य बुनियादी ढांचे की परियोजनाएं शामिल हैं, जो महाकुंभ के सफल आयोजन में सहायक होंगी।

प्रधानमंत्री की इस यात्रा को आगामी चुनावों से भी जोड़ा जा रहा है। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की भागीदारी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें इसे भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि आयोजन में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के बाद सरकार की तैयारियों पर संत समाज की क्या प्रतिक्रिया आती है, यह देखना अहम होगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article