पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की मुलाकात, द्विपक्षीय रिश्तों में नई ऊर्जा

0
52

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम संग मुलाकात की। दोनों नेताओं की भेंट होटल ताज, वाराणसी में हुई जहां द्विपक्षीय वार्ता से पहले ही गले मिलते ही रिश्तों में पुरानी गर्मजोशी झलक उठी। दोपहर 12 बजे शुरू हुई इस बैठक में विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण और आपसी सहयोग के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद जताई गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:43 बजे वायुसेना के विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद पीएम 10:56 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे, जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद सड़क मार्ग से पीएम मोदी का काफिला होटल ताज की ओर बढ़ा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और खुफिया एजेंसियां व पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहा। कचहरी गोलघर से नदेसर की ओर बढ़ते काफिले का जगह-जगह पुष्प वर्षा और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ स्वागत किया गया। होटल ताज पहुंचने से पहले गोलघर चौराहे पर काफिला धीमा हुआ तो लोगों ने ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के बीच प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा की, वहीं पीएम ने भी हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

वाराणसी शहर में पीएम के आगमन को देखते हुए होटल ताज के सामने ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया और दोनों देशों के गहरे संबंधों को रेखांकित करने वाले पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स से सड़कों को सजाया गया। काशी आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी और उनके मॉरीशस समकक्ष का भव्य स्वागत कर शहरवासियों ने दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाई देने की उम्मीद जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here