यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जनपद की वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉक्टर रजनी सरीन के चिकित्सालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 114वें संस्करण को सुनने का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक त्रिवेदी और भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति की सदस्य डॉक्टर रजनी सरीन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
डॉ. रजनी सरीन ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को 11 बजे मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करते हैं, जिसमें वे उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों की सराहना करते हैं और समाज में जागरूकता फैलाने का काम करते हैं। इस कार्यक्रम को सुनने से समाज की छिपी हुई प्रतिभाओं में कुछ नया करने का जज्बा पैदा होता है।”
अभिषेक त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वे पूरे देश के 125 करोड़ नागरिकों का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस करते हैं और देशवासियों की जागरूकता से उन्हें और अधिक सशक्त निर्णय लेने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम के समापन पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान 2024 के तहत नए सदस्यों को जोड़ा गया। इस अवसर पर उदय बाथम, विजय कुमार, दिनेश कुमार, राधा देवी, प्रेमलता, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, पवन कुमार, शशि देवी, बेबी, अमन, अंकित, मुकुल समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।