-डीएम ने आपरेटर को लगाई फटकार
फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रविवार को डॉ. राममनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर के दौरान प्रधानमंत्री का अभिभाषण दिखाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। लेकिन बीच कार्यक्रम में प्रोजेक्टर मशीन अचानक गड़बड़ा गई, जिससे सभा में असहज स्थिति पैदा हो गई।
मौके पर मौजूद अधिकारियों और तकनीकी कर्मचारियों ने मशीन दुरुस्त करने का प्रयास किया, लेकिन भाषण का प्रसारण सुचारु रूप से शुरू नहीं हो पा रहा था। इस दौरान स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने खुद आगे बढ़कर लैपटॉप संभाला और प्रसारण को चालू कराया।
तकनीकी खामी के कारण कुछ देर तक जनप्रतिनिधि और आमजन प्रधानमंत्री का भाषण नहीं सुन पाए। मामले पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर ही प्रोजेक्टर ऑपरेटर को कड़ी फटकार लगाई और ऐसी लापरवाही न दोहराने की चेतावनी दी।
बाद में तकनीकी दिक्कत दूर होने पर सभी ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिभाषण सुना और ‘सेवा पखवाड़ा’ को सफल बनाने का संकल्प लिया।
पीएम के भाषण प्रसारण में तकनीकी खामी, एसपी ने संभाली कमान
