शमसाबाद: ब्लॉक क्षेत्र के गांव बछलेया निवासी 25 वर्षीय अजय कुमार पुत्र रामशरण की करंट (electric shock) लगने से मौत (dies) हो गई। अजय कुमार प्लंबरी कारीगर था और पत्नी संग फूल बाग, भिवाड़ी में रहकर काम करता था। करीब एक हफ्ता पहले लाइन डालते समय अचानक बिजली विभाग की पहले से पड़ी अंडरग्राउंड लाइन से करंट लगने पर वह बुरी तरह झुलस गया था।
परिजन तुरंत उसे लखनऊ लेकर पहुंचे, जहां सात दिन तक उपचार चला, लेकिन गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। देर रात शव गांव पहुंचते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार सुबह ढाई घाट पर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।मृतक की पत्नी शांति देवी, मां कमला देवी व छोटे भाई कमल का रो-रोकर बुरा हाल है। अजय चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।
मृतक के घर में आठ माह का पुत्र भी है, जिसकी मासूमियत देख परिवारजन की आंखें बार-बार छलक उठीं। छोटे भाई कमल ने बताया कि भिवाड़ी में बिजली के करंट की चपेट में आने से भाई की असमय मौत हो गई, जिससे पूरा परिवार सदमे में है।