30 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

मासूमो की जान से खिलवाड़! स्कूल की छत गिरने से आठ मासूमों की मौत, कई घायल

Must read

झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar) जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल (Government school) की छत गिरने से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल की बिल्डिंग की छत अचानक गिर गई जिसमे 8 बच्चों की दबकर मौत हो गई, जबकि 27 बच्चे घायल हो गए। इनमें से 8 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस बड़ी घटना के बाद शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल परिसर में शुक्रवार की सुबह प्रार्थना चल रही थी और शिक्षक स्कूल के बाहर थे। प्रार्थना के दौरान छत अचानक गिर गई। इस हादसे में 8 बच्चों की दबकर मौत हो गई, करीब 27 बच्चे घायल हुए और इनमे से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

स्कूल की छत गिरने के बाद गांव में हड़कंप मच गया और सभी ग्रामीण वहां पहुंचे और मलबे से बच्चों को निकालना शुरू किया। इसके बाद जेसीबी मशीन की मदद ली गई। स्कूल की छत काफी समय से जर्जर हो रही थी और लगातार हो रही भारी बारिश के बाद छत के गिरने का अंदेशा भी बना हुआ था। गंभीर घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मलबा हटाने में रेस्क्यू टीम के साथ ग्रामीण भी पूरी तरह से लगे रहे। झालावाड़ जिला कलक्टर अजय सिंह राठौर ने कहा कि सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है। इस हादसे में अब तक 8 बच्चों की मौत हो गई है।

इस दुखद घटना पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, “झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने की खबर आ रही है, जिसमें कई बच्चे और शिक्षक हताहत हुए हैं। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article